बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला और गाधी गांव के दो किसानों पर शराबी युवक ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने किसानों के सिर पर ईंट से हमला किया, जिसके चलते दोनों किसान गंभीर रूप में घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सरूरपुर कलां गांव निवासी राजदेव ने बताया कि वह गाधी गांव निवासी साथी किसान विनीत के साथ रात्री करीब नौ बजे खेत से घर लौट रहा था। बताया कि जैसे ही हम सूजरा रोड पर शराब के ठेके के नजदीक पहुंचे, तो गांव का ही युवक बंटी अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत्त मिला। आरोप लगाया कि जैसे ही वह और उसका साथी उनके पास से गुजरने लगे, तो बंटी उसके साथियों ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया, तो बंटी ने सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर सिर में मार दी। जि...