गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की शाम मनबढों ने खेत से लौट रहे तहसील सैदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता व दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। दोबारा खेत पर जाने से जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधिमण्डल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व मे सैदपुर कोतवाली पंहुचा। इसके बाद पीड़ित वकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। नगर निवासी केदार नाथ पाल पुत्र स्व रामरेखा पाल सैदपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता है और पूर्व में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव स्थित अपने खेत से आ रहे थे। उसी समय मलिकपुर में रास्ते पर मौजूद प्रकाश पाल पुत्र स्व० फ...