आगरा, नवम्बर 6 -- पटियाली थाना क्षेत्र के नगला काछियान में खेत से घर लौट रही महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक पटियाली के नगला काछियान गांव निवासी 55 वर्षीय अनोखी देवी पत्नी खेतपाल गत बुधवार की शाम खेत पर अपने पति को खाना देकर लौट रही थी। गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर उन्हें तेज गति से गुजरे ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। महिला को मृत देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिय...