देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लेहड़ा में खेत से लौट रही महिला को सर्प ने डंस लिया। उपचार के लिए महिला को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। गांव की रहने वाली विमला देवी खेत में काम करने के लिए गई थी। लौटते समय सर्प ने डंस लिया। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए लोगों के सहयोग से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...