प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- मां के साथ खेत से घर लौटी किशोरी घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटक गई। मां ने देखा तो शोर मचाया, परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा अशोगी गांव निवासी पुतान की 16 वर्षीय बेटी खुशी सरोज गुरुवार को सुबह अपनी मां अंजू देवी के साथ आलू की फसल में पेड़ी चढ़ाने खेत गई थी। करीब दो बजे घर लौटी तो उसकी मां मंदिर चली गई। खुशी घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटक गई। इसी बीच उसकी मां पहुंची तो बेटी की हालत देख चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने खुशी को किसी तरह फंदे से नीचे उतारा और इलाज को सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एसओ मनोज कुमार तोमर ने कहा फांसी क्यों लगाई इसकी जा...