बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं। खेत से लौट रहे दो चचेरे भाइयों पर गांव के ही पांच लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। फरसा और सरिया से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने पांचों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली गांव का है। यहां के रहने वाले विनीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने चचेरे भाई सुनील के साथ खेत की रखवाली कर घर लौट रहा था। गांव में घुसते ही चेतेंद्र, सिटू उर्फ ओमसरन, सुभाष, जीतपाल और अज्ञाराम ने दोनों को रोककर गालियां दीं और पुरानी रंजिश में मारपीट शुरू कर दी। सुभाष और सिटू के पास अवैध असलहे थे, जबकि अन्य के हाथों में फरसा और लोहे की सरिया थी। उन्होंने सुनील को गिराकर...