बदायूं, जून 4 -- बकरी के लिए चारा लेने गई एक किशोरी लापता हो गई। जिसके बाद उसके पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी उसी मोहल्ले की एक किशोरी के साथ पठान टोला चौराहा के पास बकरी के लिए पत्ते लेने गई थी। एक किशोरी वापस लौट आई, लेकिन पीड़ित की बेटी घर नहीं पहुंची। शाम को बेटी के घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की और जल्द ही किशोरी को उसके रिश्तेदारों के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को स...