पूर्णिया, नवम्बर 18 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थानाक्षेत्र से पांच नवंबर को खेत में काम करते समय रहस्यमय तरीके से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने देर रात बरामद कर लिया। घटना के बाद से परिजन अनहोनी की आशंका से दहशत में थे। पिता ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 5 नवंबर को अपहृता नीतीश कुमार के खेत में धान काटने गई थी। इसके बाद रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। काफी खोजबीन और प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार देर रात अज्ञात व्यक्ति अपहृता को मीरगंज थाना के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत लड़की को अपनी सुरक्षा में ले लिया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए पूर्णिया कोर्ट भे...