पूर्णिया, नवम्बर 20 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र से खेत में काम करते समय रहस्यमय तरीके से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सोमवार देर रात सकुशल बरामद कर लिया। इसके उपरांत मुख्य आरोपी चचेरी भाभी ज्योति कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिता ने बेटी के गायब होने के बाद मीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। आवेदन में बताया गया कि पांच नवंबर को उनकी बेटी नीतीश कुमार के खेत में धान काटने गई थी। इसी दौरान वह अपनी चचेरी भाभी ज्योति कुमारी से यह कहकर खेत के किनारे गई कि वह बाथरूम जा रही है, लेकिन इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। पुलिस ने लगातार छापेमारी और तकनीकी जांच के आधार पर लड़की को बरामद किया। पीड़िता का धारा 164 के तहत पूर्णिया कोर्ट में बयान दर्ज कराया, जिसमें कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए। वहीं मुरलीगंज निवासी राजेश रजक स...