मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा गांव में खेत से मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर मृतक मंटू कुमार के पिता अशोक साह के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें गोढवा गांव निवासी राहुल कुमार, कन्हाई प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद सहित 9 लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि गुरुवार को वह घर पर था। इस दौरान आरोपित राहुल कुमार, कन्हाई प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद व लक्ष्मण प्रसाद उसके घर पर आकर उसे पुत्र मंटू कुमार को गोढवा चौक पर मेला देखने चलने के लिए कहने लगे। इसपर मंटू जाने से मना किया तो राहुल ने कहा कि जल्दी ही वे आ जाएंगे। सुबह जगने पर मंटू की मां ने बताया कि मंटू घर नहीं आया है। इसपर वह आरोपित राहुल के घर मंटू के विषय में पूछने के लिए गया। जहां अन्य आरोपित उसके साथ गाली-गलौज कर...