संभल, दिसम्बर 8 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव कुदारसी में शनिवार को खेत से मूली उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के कुदरसी गांव निवासी रामकुमार पुत्र नौबत सिंह के बेटे सत्येंद्र ने पड़ोस के ही औतारी सिंह के खेत में लगी मूली की फसल से एक मूली उखाड़ ली थी। जिससे गुस्साएं खेत स्वामी का रामकुमार से कहासुनी हो गई। उसके बाद औतारी व परिजनों ने रामकुमार, बेटे सतेंद्र, बेटी बेबी, भाई ऋषिपाल व उसकी पत्नी ओमवती को घर पर पहुंचकर लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचत गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित...