लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- निघासन। चूल्हा बनाने के लिए खेत से मिट्टी निकाल लेने पर खेत मालिक के बेटे ने एक दलित युवक की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक को काफी चोटें आईं। उसकी मां ने इस बाबत कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली के लुधौरी गांव की सरोजनी ने रविवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि घर में मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए उनका बेटा गांव के पास एक खेत से मिट्टी लेने गया था। वहां काम कर रहे नौकर ने खेत मालिक को फोन करके बुला लिया। विनोद ने युवक को मिट्टी लेने से मना करते हुए भगा दिया। दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हो गई। बकौल सरोजनी इसके बाद उसका लड़का माफी मांगने विनोद के घर गया। वहां विनोद के बेटे निक्की सिंह ने उसको कमरे में बंद करके रसोई गैस सिलेंडर के पाइप से उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने पाइप से युवक का गला घोंटन...