अमरोहा, नवम्बर 22 -- बछरायूं, संवाददाता। ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरते समय ट्राली पलट गई। चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चौहड़पुर बगद निवासी 50 वर्षीय जयविंद्र मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को वह खेत से मिट्टी उठाकर ट्राली में डाल रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। चपेट में आए जयविंद्र की ट्राली के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष अमित सिंह तोमर ने ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत होने की पुष्टि की। बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...