हापुड़, जून 16 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटियाना निवासी युवक ने गांव की ही एक महिला समेत कुछ लोगों पर उसके खेत से आठ फुट मिट्टी उठाकर ज्वार की फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। युवक ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। सुनील ने बताया कि 11 जून की रात गांव के ही कुछ लोगों ने आठ फुट गड्ढा कर उसके खेत से मिट्टी उठाकर मंदिर के पास लगा दी थी। इससे उसकी ज्वार की फसल भी नष्ट हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने उसके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया था। जबरन मिट्टी उठाने का विरोध करने पर आरोपियों ने गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था और गांव से भगाने की धमकी भी दी थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मंदिर में खुद तोड़फोड़ कर पुलिस में उनके खिलाफ झूठी शिकायत भी की थी। आरोपी बार-बार उन्हे...