लखीमपुरखीरी, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहमतनगर में शुक्रवार सुबह खेत से मक्का काटने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान शराब के नशे में धुत आरोपी ने अवैध असलहे से जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम रहमतनगर दीपेंद्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 27 जून को सुबह करीब 8 बजे गांव के ही हरीश कुमार पुत्र राधेश्याम ने उसके खेत से जबरन मक्का काट ली। जब दीपेन्द्र कुमार ने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज करते हुए उस पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि हरीश कुमार शराब के नशे में था और उसने अवैध असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी ...