शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- बंडा। चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है। शनिवार की रात चोरों ने खेत पर बने कमरे का ताला तोड़ हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। बता दें कि गांव सैदापुर निवासी रामनिवास ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उसने गांव के जबर सिंह का खेत ठेके पर ले रखा है। उस खेत में पानी बाली मोटर कमरे में लगी है। उस कमरे में एक बेटरा, एक झटका मशीन, एक स्प्रे करने वाली मशीन, एक फावड़ा व कुल्हाड़ी रखी थी, जो कि बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब बीस हजार रुपए का सामान चोरी किया। किसान रामनिवास का कहना है कि इससे पहले भी उसके खेत से झटका मशीन व बैटरी चोरी हो चुकी थी। चोरों ने फिर दोबारा सामान चोरी कर लिया है। ...