पूर्णिया, मई 10 -- पूर्णिया। सदर थाना पुलिस ने एक खेत से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की अनुमानित उम्र 55 से 60 साल आंकी जा रही है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को खैरूगंज स्थित एक खेत में बुजुर्ग के शव पड़े होने की सूचना मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग कुछ दिनों इसी इलाके में घूम- घूम कर भीख मांगता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...