गुमला, नवम्बर 10 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के ढिढौली पोखर टोली में शनिवार देर शाम खेत से बादाम तोड़ना एक बच्चे को भारी पड़ गया। 10 वर्ष के नीलेश महतो नामक बच्चा धान काट कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दूसरे के खेत से बादाम तोड़ने लगा। इसी बात को लेकर गांव के जट्टू खड़िया ने नीलेश पर बेरहमी से हमला कर दिया। जट्टू खड़िया ने नीलेश को पकड़ कर पहले जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में बच्चे के सिर पर गहरी चोट आई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि नीलेश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उसके चाचा सुरेंद्र लोहरा ने बताया कि बच्चे को सिर पर गंभीर चोट लगी है और वह होश में नहीं है। घटना से पूरे गा...