लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- सोमवार शाम अपना खेत देखकर पैदल घर वापस लौट रहे 56 वर्षीय अधेड़ की कार की टक्कर से मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहे थे, जब कार ने उसे टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोग उसे निघासन सीएचसी लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ुआ थाने के लोकईपुरवा गांव निवासी 56 वर्षीय बालक सोमवार शाम को गांव के पड़ोस निघासन-ढखेरवा स्टेट हाइवे के किनारे अपना खेत देखने गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह वापस घर आने के लिए खेत से निकलकर पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी रकेहटी की तरफ से आई एक कार ने उसको टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद ग्रामीण उसे निघासन सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पढ़ुआ कोतवाली से पहुंचे पुलिसवालों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...