रुडकी, सितम्बर 2 -- किसान के खेत में खड़े पेड़ों को चोरी से काटकर ले जा रहे चोरों का वाहन खेत में ही फंस गया। इसके बाद आरोपी वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अलावलपुर निवासी भोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका खेत मुकर्मपुर कालेवाला के जंगल में स्थित है। कुछ चोर खेत के किनारे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान पिकअप खेत में फंस गई, जिससे वाहन को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर अकबरपुर कालसो निवासी शकीरा को हसनपुर बड़कला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताय...