गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोलाबाजार। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिधारी में तीन दिन पूर्व खेत से पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में एक का सिर फट गया। आरोपितों ने पीड़ित की पत्नी को भी पीटा। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिधारी के बृजभान ने बताया कि 16 जुलाई को धान रोपनी करने के लिए अपने खेत की मेड़बंदी कर पानी भरा था। जिसको गांव के ही बाबू राम पुत्र जीतू ने खेत का मेड़ काट कर बहा दिया। जब इसकी शिकायत की तब बाबू राम और उनके परिवार के लोग धारदार हथियार से मार पीट कर घायल कर दिए, जिससे सिर फट गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...