लखीमपुरखीरी, मई 23 -- धौरहरा वनरेंज और ईसानगर थाना क्षेत्र के बैचरी गांव में दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने तेंदुए को खदेड़ा। बाद में जख्मी किसान को लोगों ने खमरिया सीएचसी पहुंचाया। उसकी हालत सामान्य है। वन विभाग ने लोगों को ताकीद किया है कि अकेले खेतों की ओर न जाएं। शुक्रवार की दोपहर बैचरी गांव निवासी 50 वर्षीय कालिका प्रसाद पुत्र लक्ष्मण खेत मे घास काट रहे थे। बताते हैं कि तेंदुआ पहले से ही खेत में मौजूद था। घास काटते समय तेंदुए ने कालिका प्रसाद पर हमला कर दिया। तेंदुए ने कालिका प्रसाद के सिर को निशाना बनाया। जिससे वह जख्मी हो गया। तेंदुए को सामने देख कालिका ने शोर मचाया। जिसकी चिक पुकार सुनकर आसपास के खेतों में गन्ने की गुड़ाई कर रहे किसान शिवकुमार,जगदम्बा,शत्रोहन,रामचन्द्र,राम गुलाम और अमित ...