बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। पुलिस ने खेत में लगे ठीया उखाड़ने, विरोध करने पर मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि हमलावरों ने एकराय होकर हमला किया, जबकि स्थानीय थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत की। बिसौली कोतवाली के भमोरी गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार पुत्र योगेश शर्मा ने सीओ बिसौली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13-14 सितंबर 2025 की रात गांव वालों ने सूचना दी कि उसके खेत में लगे ठीया कोई उखाड़कर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही वह रात करीब एक बजे अपनी पत्नी आरती और भाई संजीव कुमार के साथ खेत पहुंचा, जहां उसे संजीव पुत्र दिनेश, अंकुर, विवेक पुत्रगण उमेश के अलावा सुधाकर, दिवाकर, भास्कर पुत्रगण महेश चंद्र व दिनेश, उमेश, महेश चंद्र पुत्...