प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- भीटा चकेड़ी गांव निवासी कलावती पत्नी अयोध्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात नवम्बर को वह अपने खेत में काम कर रही थी। तभी पड़ोसी नितिन उसके खेत से ट्रैक्टर ले जाने लगा। उसने ट्रैक्टर ले जाने से मना किया तो वह लोग गालियां देते हुए लात-घूंसों से मारने लगे। उसकी बेटी सरिता सरोज बचाने दौड़ी तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वे जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता कलावती की तहरीर पर पुलिस ने नितिन कुमार और उसकी मां उर्मिला देवी पत्नी राकेश सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...