फतेहपुर, नवम्बर 27 -- मुरादीपुर। कल्याणपुर थाना के रतनखेड़ा मजरे मौहार गांव में खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव निवासी राजकिशोर के गेंहू के खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे रामबाबू को रोकने पर दोनों पक्षों में मार पीट हुई जिसमें राज किशोर,मंजू,रामबाबू, लालसिंह,को चोटे आई। पुलिस ने श्यामू, राजकिशोर, बडेलाल, रामकिशोर, मंजू देवी निवासी सौंह थाना कल्यानपुर व दूसरे पक्ष के राम बाबू, राघवेन्द्र, चुतान, शिवबाबू और लाल सिहं निवासी रतनखेडा के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...