कन्नौज, जुलाई 21 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम थाना क्षेत्र के पहलपुरवा गांव में रविवार सुबह खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। शनिवार की देर शाम गांव पहलपुरवा में खेत से ट्रैक्टर निकालने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में पहले पक्ष से सुनीता पत्नी सालिक राम व उनकी पुत्री बबली और अनामिका घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से जगदीश और उनकी पुत्री सुधा, साधना घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में ...