संभल, दिसम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में गुरुवार की सुबह 9 बजे गेहूं और लहटा के खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आपसी संघर्ष के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने के बाद सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों पक्षों से छह लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ और संभल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी निवासी पातीराम गेहूं और लहटा के खेत में होकर ट्रैक्टर निकाल रहा था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के धीरेंद्र ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मौके पर दोनों पक्षों के परिजन भी पहुंच गए। विवाद धीरे-धीरे कर मारपीट में तब...