कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- थाना क्षेत्र के संजेती आमद करारी मजरा उचालूपुर निवासी सूरज बली पुत्र भोला प्रसाद ने बताया कि उसने संदीपन घाट कुटी के सामने गंगा कछार में तरबूज की खेती कर रखी है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को पड़ोसी गांव जमाल मऊ के एक व्यक्ति का निधन हो गया था। उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर ही हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद उसके गांव के दो युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जबर्दस्ती करीब 50 किलो तरबूज तोड़ लिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। पीड़ित ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...