उरई, दिसम्बर 27 -- जालौन। पड़ोसी किसान ने पत्थरगड्डी होने के बाद भी जबरन पत्थर उखाड़ दिए। शिकायत करने पर झगड़े पर आमादा हैं। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी पवन कुमार व दीप ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन मौजा जालौन अंदर हद गाटा संख्या 1274 में स्थित है। जिस पर वर्ष 2023 में पत्थरगड्डी हुई थी। इसके बाद लगभग 15 दिन पूर्व तहसीलदार व लेखपाल मौके पर पहुंचे और कलई डालकर जगह चिन्हित कर पत्थरगड्डी कराई। लेकिन उनके पड़ोसी किसान ने उसके खेत का कुछ हिस्सा अपने खेत में मिला लिया है। इसी कें चलते उन्होंने खेत में लगाई गई पत्थरगड्डी को उखाड़कर फेंक दिया और खेत दोबारा से जोत दिया। जब शिकायत की तो लड़ाई झगड़ा कर मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित किसान ने मामले की जांच कराकर समस्य...