लखीमपुरखीरी, जून 23 -- कुकरा, संवाददाता। भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर से खेत पर लगा एक पंप सेट चोरी हो गया। खेत स्वामी की सतर्कता से उसे कुकरा से बरामद किया गया है, पर पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। चोरों का अभी तक पता नहीं चला है। भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी रामचंद्र के खेत पर पंप सेट लगा था। खेत स्वामी सोमवार को ज़ब खेत पर पहुंचा तो इंजन गायब था। वह परेशान हो गया। उसने आस पास पता किया कुछ पता नहीं चला तो बोरिंग के पास पास पदचिन्ह के आधार पर पीछा किया तो जंगल के रास्ते से कुकरा तक उसे पम्प सेट खींचने के निशान मिले। आगे बढ़ा तो कुकरा के मेला मैदान में तीन युवक इंजन को खींचे लिए जा रहे थे। जब रामचंद्र ने उन्हें ललकारा तो वह तीनों इंजन छोड़कर भाग निकले। रामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी, पर पुलिस हाथ पैर हाथ धीरे बैठी है। इ...