पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर। खेत में सिंचाई के लिए लगा पंपिंग सेट चोर खोल ले गए। तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्तापुर के रहने वाले पवन कुमार सिंह के खेत में सिंचाई के लिए इंजन लगा हुआ था। आठ/ नौ जून की रात चोर उसे खोल ले गए। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...