मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा चतुर्भुज गांव में मंगलवार को खेत में लगे करीब 200 कद्दू काट कर ले जाते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। तीन फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाए चोर से पूछताछ की गई। शिवराहा चतुर्भुज गांव के किसान रत्न पासवान ने एफआईआर दर्ज करवाई। हिरासत में लिए गए युवक बेलहिया गांव के विजय राय है और तीन अन्य शिवराहा चतुर्भुज गांव के ही हैं। रत्न राय ने पुलिस को बताया कि उसे कर्ज लेकर दो कट्ठा जमीन में सब्जी की खेती की है। उसी से परिवार चलता है। खेत में करीब 200 कद्दू थे, सभी काट लिये गए। खेत से पंप और मोटर भी चुरा ली। थानेदार ने कहा कि एक पकड़ा गया है, बाकी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...