बिजनौर, अगस्त 3 -- किरतपुर। गांव कुम्हैड़ा में महिलाओं के साथ खेतों में चारा लेने गई एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक गायब हो गई। करीब दो घंटे बाद युवती पास के गांव के पास मिली। युवती का कहना है कि घास काटते समय वहां मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी । उन युवकों से घबराकर वहां से भाग गई। हालांकि परिजनों का कहना है किशोरी को कभी कभी दौर पड़ जाते हैं वह मंदबुद्धि है। थाना प्रभारी ने ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जताई है। क्षेत्र के गांव कुम्हैड़ा निवासी व्यक्ति की पत्नी और बेटी शनिवार सुबह 10 बजे के करीब अन्य महिलाओं की साथ जंगल में घास काटने गई थी। चारा काटने के बाद घर चलने के लिए महिलाओं ने एक दूसरे को आवाज़ लगाई। सभी महिलाएं आ गई लेकिन किशोरी नहीं आई तो महिलाओं ने गांव आकर ग्रामीणों को किशोरी के गायब होने की सूचना दी। ग्रा...