संभल, जून 24 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती रविवार शाम पशुओं के लिए खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में गांव का ही एक युवक युवती से अश्लील हरकतें करने लगा और बुरी नियत से दबोच लिया। युवती ने जब शोर मचाया तो युवक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। उसके बाद परिजन युवती को लेकर एएसपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने तहरीर दी। जिसमें युवती ने कहा कि गांव युवक एक माह पूर्व भी छेड़छाड़ की थी। तब भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...