पीलीभीत, जून 8 -- न्यूरिया, संवाददाता। सांड़ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। तहसील प्रशासन ने पशु से मौत की सूचना मिलने पर नियमानुसार चार लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव चांटडांग बलदेवपुर निवासी 43 वर्षीय परशुराम पुत्र कालीचरण पर शुक्रवार को अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। वह खेत से निकलकर अपने घर जा रहा था। तभी सड़क पर खड़ा सांड़ अचानक हमलावर हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी न्यूरिया भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर घर पर आ गए। सूचना मिलने पर थाना न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर ...