मैनपुरी, नवम्बर 29 -- थाना खेत्र के ग्राम गोपालपुर में आवारा सांड़ ने वृद्ध को पटक-पटककर मार डाला। वृद्ध अपन खेत पर लगी सबमर्सिबल से घर आ रहे थे। तभी रास्ते में सांड़ ने हमला किया। जानकारी होने पर परिजनों ने वृद्ध का उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया। लेकिन कुछ ही देर में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वृद्ध की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। ग्राम गोपालपुर निवासी 82 वर्षीय जयपाल सिंह शुक्रवार की शाम अपने खेत पर लगी सबमर्सिबल पर गए थे। रात लगभग नौ बजे जयपाल घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में आवारा सांड़ ने जयपाल पर हमला कर दिया। जयपाल को पटक-पटककर मार दिया। हमले के दौरान वृद्ध ने शोर मचाया। शोर सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक सांड़ ने उन्हें मरणासन्न कर दिया। परिजन किसी तरह सांड़ से बचाकर उन्...