गंगापार, अगस्त 31 -- खेत से घर जा रहे युवक को सांप ने डस लिया। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई वह आनन फानन में सर्प दंश पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले गए। जहां पर इलाज के दौरान सर्प दंश पीड़ित की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के खमिनियां गांव निवासी 35 अजय पुत्र आगम लाल रविवार को सुबह खेत से घर की ओर आ रहा था रास्ते में सांप ने डस लिया। जिसकी जानकारी अजय ने अपने परिजनों को दी तो घरवाले आनन फानन में अजय को इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...