बुलंदशहर, जून 10 -- खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनियाटीकरी में खेत से घर जा रहे मां बेटे पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बीच बचाव को आई मां के साथ भी अमर्यादित कृत्य करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि रविवार सुबह वह अपने पुत्र के साथ खेत से घर लौट रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन लोगों ने अपने साथियों सहित लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में बीच बचाव करने आई मां से भी बदतमीजी करते हुए कपड़े फाड़ दिए। हमले में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। युवक के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। महिला का आरोप है कि उसके बेटे ने एक आरोपी को अपने घर से चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसके कारण ...