अमरोहा, मई 12 -- खेत से घर जा रहे पिता-पुत्र को युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के चकनवाला गांव निवासी कृपाल अपने बेटे नितिन के साथ शनिवार को अपने खेत पर किसी काम से गए थे। वहां से काम निपटाने के बाद दोनों अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में उनके ही गांव निवासी रणवीर अपने साथियों के साथ उन्हें रोककर किसी बात को लेकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस मामले में रणवीर, प्रशान्त, राहुल, महेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...