हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। खेत से घर आ रहे किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। शाहाबाद नगर के मोहल्ला खलील निवासी 53 वर्षीय छंगालाल बुधवार की शाम छह बजे खेत से पैदल घर आ रहे थे। फिरोजपुर खुर्द मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वहां गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में छंगालाल की मौत हो गई। चचेरे भाई राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...