सीवान, मार्च 5 -- सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड आठ बिन्दुसार के बुजुर्ग निवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के खेतों से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तार के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे ने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट का तार पहुंचा है। लेकिन, बिजली कंपनी के अधिकारी खेत से तार नहीं हटवा रहे हैं। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में डीएम को भी आवेदन दिया गया है। लेकिन, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत से गुजरने...