सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान। नगर परिषद वार्ड 8 बिंदुसार गांव में खेतों के ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार को हटाने की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे का कहना है कि खेतों से गुजर रहा यह हाई टेंशन तार काफी नीचे है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खेत में काम करते समय पहले भी कई किसान इस तार की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। भाजपा सहकारिता मंच के संयोजक सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि 11,000 वोल्ट का तार बिंदुसार स्थित डॉ. शाहनवाज आलम के नर्सिंग होम तक पहुंचा हुआ है, इसलिए इसे सुरक्षित मार्ग से स्थानांतरित करना संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...