पीलीभीत, जुलाई 25 -- खेत से चोरी इंजन सेट को पुलिस ने गश्त के दौरान बरामद कर लिया। शाहजहांपुर के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि दियोरिया खुर्द निवासी मुकेश सिंह के खेत से इंजन सेट चोरी करने के मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस चोरों की तलाश में थी। एसओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ईंटगांव बमरोली मार्ग बाइक से दो युवक एक इंजन को पीछे बांधकर कहीं ले जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। दोनों पुलिस देख सकपका गए। बाद में दोनों को पुलिस थाने लाई, तो पूछताछ में इंजन चोरी की बात स्वीकार की। एसओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के भटिउरा का रामऔतार पुत्र केदारनाथ व ग्राम धीरठ निवासी राहुल वर्मा पुत्र प्रहलाद शामिल हैं। दोनों क...