हमीरपुर, जनवरी 4 -- सरीला। कस्बा गोहांड में खेत में सिंचाई कर रहे किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने सर्दी लगने से मौत की आशंका जताई है। कमलानगर मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार के अनुसार उनके 65 वर्षीय पिता श्रीचंद्र बीते शुक्रवार को गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। दोपहर करीब चार बजे खेत पहुंचे परिजन उन्हें बेसुध अवस्था में मिले। गोहांड सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...