कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंडमंझनपुर के जजौली ग्राम प्रधान व सचिव पर खेत समतलीकरण के नाम पर दर्जनभर से अधिक लोगों का खेत दिखाते हुए धनराशि निकाल ली गई। सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है। जजौली गांव के मजरा शरीफपुर निवासी कादिर अली, रज्जाक, मोबीन खान आदि ने डीएम को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा मिलीभगत कर खेत समतलीकरण के नाम पर विकास का धन निकाल लिया। डीएम को बताया कि जिन लोगों के खेत का समतलीकरण कराने के नाम पर रुपया निकाला गया है उसमें सभी किसानों के खेत पहले से ही समतल हैं। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...