कौशाम्बी, अगस्त 31 -- निमतापुर मजरा शाहपुर टिकरी निवासी एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर फर्जी भुगतान करा लेने का आरोप लगाया है। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सदर ब्लॉक के निमतापुर मजरा शाहपुर टिकरी निवासी छोटेलाल पुत्र दूखी ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसके खेत का समतलीकरण कराये बगैर ही ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक ने फर्जी भुगतान मनरेगा से करा लिया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्बंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...