शामली, दिसम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भारसी में युवक को जबरन खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। घटना के संबंध में घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है। गांव भारसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भारसी निवासी युवक शुभम पुत्र नरेश ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे गांव के ही दो युवक सत्यम पुत्र रिशीपाल और पारस पुत्र जगत सिंह ने उसे घर से बुलाकर अपने खेत पर ले गए। वहां पहुंचते ही दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान शुभम को कई जगह चोटें आईं। आरोपियों ने उसके गले को दबाने की कोशिश की और जाते-जाते कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शुभम ने बताया कि वह डर के मारे तुरंत थाने पहुंचा। तहरीर देकर शिकायत में दोनों आरोपियों के ...