बिजनौर, नवम्बर 6 -- नहटौर। गुलदार पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में फिशिंग कैट (जंगली बिल्ली) कैद हो गई। ग्रामीणों ने गुलदार का बच्चा बताते हुए वन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने फिशिंग कैट को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया। दामनगर लकड़ा के आसपास गुलदार देखे जाने की जानकारी मिली थी। ग्रामीण ज्येष्ठवीर सिंह जोजो आदि की शिकायत पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। गुरुवार को ग्रामीण मुनेंद्र सिंह के खेतों की ओर गए तो पिंजरे में गुलदार जैसा जानवर दिखाई दिया। वन विभाग से पहुंचे शुभम मलिक और राणा प्रताप ने बताया कि यह गुलदार का बच्चा नहीं है, बल्कि यह फिशिंग कैट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...