मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- खेत पर सिंचाई कर रहे किसान ने रास्ते में बाघ खड़ा देखा, तो वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बाघ रास्ते से जंगल में गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को पकड़वाने की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम पहाड़ मऊ मिलक निवासी किसान सत्यपाल सिंह के नौकर उनके गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहे थे और वह भी खेत पर ही दूसरी साइड में खड़े हुए थे। जैसे ही उनकी निगाह रास्ते में गन्ने के खेत के पास खड़े बाघ पर पहुंची तो वह घबरा गए और उन्होंने शोर मचाया। इतने में ही उनके एक नौकर ने खड़े बाघ का फोटो दूर से खींच लिया, इसके बाद बाघ की दहाड़ सुनकर भाग निकले। किसान सत्यपाल सिंह ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और गांव के लोगों क...