फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- कायमगंज। कम्पिल क्षेत्र के गांव विलसड़ी निवासी परमानन्द को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान घायल परमानन्द ने बताया कि वह अपने मक्का के खेत मे पानी लगा रहा था। तभी गांव के ही दबंग वहां आये और उसका पानी काट लिया और पानी का निकास अपने खेत मे कर लिया। जब उक्त ने इस बात बिरोध किया तो दबंगो ने उसे मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...